पन्ना में फूड फेस्टिवल का हुआ समापन
17 जनवरी 2026, पन्ना: पन्ना में फूड फेस्टिवल का हुआ समापन – म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना एवं छतरपुर के संयुक्त तत्वाधान में पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ला गेट पर 9 से 15 जनवरी तक सात दिवसीय मिलेट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुए मिलेट फेस्टिवल में विभिन्न स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय हस्तनिर्मित उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। इसमें एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत आंवला एवं मिलेट आधारित देशी व बुंदेली व्यंजनों के स्टॉल में बड़ी संख्या में पर्यटकों सहित अन्य नागरिक भी पहुंचे और स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा।
समूह की दीदियों के द्वारा सुबह 5 बजे पर्यटकों के लिए अलग-अलग तरह के जैसे कोदो के पकौडे़, इडली डोसा, बेसन के चीला, चौसेला, मूंग दाल की मंगौड़ी एवं बडे़ नाश्ता के रूप में उपलब्ध करवाए गए।फेस्टिवल के समापन पर गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे एवं जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी भी मड़ला गेट में पहुंचे और स्टॉल का अवलोकन कर इस प्रयास को सराहनीय बताया। समूह की दीदियों ने भी इसके माध्यम से प्राप्त सहयोग और जीविका अर्जन के संबंध में अपने अनुभव साझा किए।
आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि प्रशासन के सराहनीय योगदान के कारण मेले का सुचारू रूप से संचालन किया जा सका। मिलेट फेस्टिवल में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अतिथियों ने समूह की दीदियों द्वारा परोसे गये व्यंजनों की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि इस तरह के मिलेट फेस्टिवल का हर वर्ष आयोजन हो, जिससे देशी विदेशी पर्यटक व स्थानीय लोग भी मिलेट के प्रति जागरूक हो सकें। मेले को सफल बनाने में सुशील शर्मा जिला प्रबंधक कृषि, ओपी सोनी जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास, कमल श्रीवास्तव जिला प्रबंधक रोजगार, विकासखंड प्रबंधक विवेक कुमार मिश्रा, सहायक विकासखंड प्रबंधक मनीष पाण्डेय, शीतल द्विवेदी, सीआरपी रामरतन कोरी, पिंकू वाल्मीकी एवं समूह की सभी दीदियों का भी सराहनीय योगदान रहा। समूह की दीदियों ने सामूहिक रूप से कहा कि मोटे अनाज के व्यंजन को आजीविका का साधन बनाएंगे। इसके उपयोग से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। मिलेट फूड फेस्टिवल के आयोजन से पर्यटकों सहित आमजनों में भी श्रीअन्न मोटे अनाज के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


