राज्य कृषि समाचार (State News)

पन्ना में मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षण

7 जनवारी 2021, पन्ना। पन्ना में मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षणपन्ना जिले के किसानों की आय बढ़ाने और बेरोजगारों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य को लेकर उद्यानिकी विभाग द्वारा सहायक संचालक कार्यालय में एक दिवसीय मधुमक्खी पालन कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने किया। कलेक्टर श्री मिश्र ने किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रेरित कर इस कार्य में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त भी किया। कलेक्टर ने किसानों को सामूहिक रूप से बेरोजगारी घटाने की शपथ दिलाई। उन्होंने स्टीविया की फिल्म का विमोचन भी किया। दमोह जिले से आए मास्टर ट्रेनर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण में किसानों को मधुमक्खी पालन के सैद्धांतिक और प्रायोगिक गुर बताए और इसके लाभों से अवगत करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन स्वयं एक रोजगार है, जिसे अपनाकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है। आपने किसानों से जैविक खेती करने का आह्वान कर कहा कि रासायनिक कीटनाशकों से मधुमक्खियां भी मर रही हैं, इसलिए जैविक खेती को अपनाएं। सहायक संचालक उद्यान श्री महेंद्र मोहन भट्ट ने किसानों को बताया कि कैसे मधुमक्खी पालन कर किसान खुद का लघु उद्योग स्थापित कर अपनी आमदनी को दुगुना कर सकता है। वहीं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री एम.पी.सिंह बुंदेला ने कहा कि यह मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण पन्ना के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। बता दें कि मधुमक्खी पालन से पोलन ग्रेन,जेली के अलावा परपराग क्रिया से अप्रत्यक्ष रूप से किसान की फसल का उत्पादन 20 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। उक्त प्रशिक्षण विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति और सहयोग से सम्पन्न हुआ। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक उद्यान श्री महेंद्र मोहन भट्ट ने किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *