उद्योग और कृषि के संगम से देश बनेगा आर्थिक महाशक्ति: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
20 अगस्त 2024, मुरैना: उद्योग और कृषि के संगम से देश बनेगा आर्थिक महाशक्ति: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर – मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना-श्योपुर औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र समारोह में कहा कि उद्योग और कृषि देश के विकास के अभिन्न अंग हैं और एक-दूसरे के पूरक भी हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उद्योगों को अपनी संस्थागत क्षमता बढ़ानी चाहिए और सरकार की नई नीतियों का लाभ उठाना चाहिए। श्री तोमर ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों से अपील की कि वे उद्योग लगाएं, क्योंकि प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार इंडस्ट्रियल समिट आयोजित कर रही है, जिससे व्यापारी वर्ग को लाभ उठाना चाहिए। श्री तोमर ने चंबल क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि बानमौर जैसे औद्योगिक केंद्र तरक्की की राह पर हैं और सीतापुर जैसे नए औद्योगिक केंद्र भी विकसित किए जा रहे हैं।
प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि जब किसान संपन्न होगा, तो देश का हर व्यक्ति संपन्न होगा। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उद्योगों को आगे बढ़ाने में सरकार का पूर्ण सहयोग रहेगा। श्री कंषाना ने यह भी कहा कि मुरैना-श्योपुर क्षेत्र के विकास में उनका समर्थन हमेशा बना रहेगा।
वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और व्यापारियों को देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बताया। उन्होंने वन-आधारित उत्पादों और कृषि-आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया। श्री रावत ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया और वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और व्यापारी वर्ग के प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने उद्योगों और व्यापार के विकास के लिए अपने विचार
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: