राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर के किसानों का अध्ययन दल होशंगाबाद में

इंदौर। इंदौर जिले से 25 किसानों का एक दल आधुनिक खेती की जानकारी लेने के लिए तीन दिवसीय भ्रमण पर होशंगाबाद रवाना हुआ। इस दल में इंदौर जिले के सांवेर विकासखंड के ग्राम गारी पिपल्या और आसपास के किसान शामिल हैं।
इस बारे में उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने बताया कि तीन दिवसीय भ्रमण में इस दल के सदस्य होशंगाबाद और हरदा में कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण करने के साथ ही कृषक प्रशिक्षण केन्द्र पंवारखेड़ा भी जाएंगे। ये किसान हरदा और होशंगाबाद जिलों के प्रगतिशील कृषकों से चर्चा कर उनके द्वारा की जा रही गेहूं और अन्य उन्नत खेती के बारे में जानकारी लेंगे। अपने भ्रमण के दौरान ये किसान आधुनिक खेती के तौर-तरीके भी सीखेंगे, जिससे कि वे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement