राज्य कृषि समाचार (State News)

मूंगफली खेतों में खूब फली लेकिन कीमते हुई धड़ाम!

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: मूंगफली खेतों में खूब फली लेकिन कीमते हुई धड़ाम! – देश के अधिकांश हिस्सों में मूंगफली का उत्पादन तो खूब हुआ लेकिन कीमतों में जोर नहीं रहा। हालांकि केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीदी की है बावजूद इसके मौजूदा सीजन में मूंगफली की कीमतों में गिरावट देखी गई है।

केंद्र सरकार ने मूंगफली की खरीद में तेजी दिखाते हुए 2024-25 खरीफ सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य  पर अब तक 13.38 लाख टन से ज्यादा मूंगफली की खरीद की है। जिससे इस सीजन में कीमतों में गिरावट आई है। केंद्र सरकार किसानों को राहत देने के लिए अभी भी  खरीदी कर रही है।

सबसे ज्यादा मूंगफली की खरीद गुजरात राज्य में

नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन मुताबिक , सबसे ज्यादा मूंगफली की खरीद गुजरात राज्य में हुई है, जहां 11 नवंबर 2024 से 14 फरवरी 2025 तक सरकारी एजेंसियों ने 9.22 लाख टन से अधिक मूंगफली खरीदी है। वहीं राजस्थान का नंबर है, जहां 3.42 लाख टन से अधिक मूंगफली की खरीद की गई।उत्तर प्रदेश में 71,449 टन और कर्नाटक में 2,053 टन से अधिक मूंगफली एमएसपी पर खरीदी गई है।  गुजरात, जो मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, के विभिन्न बाजारों में मॉडल मूल्य 4,100 से 5,400 प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है, जो एमएसपी 6,783 प्रति क्विंटल से कम है। इस साल मूंगफली के रिकॉर्ड उत्पादन ने बाजार में कीमतें काम हो गई है। नेफेड के जारी आंकड़ों के मुताबिक  इस साल मूंगफली का उत्पादन 103.60 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के 86.60 लाख टन से लगभग 20%  ज्यादा है। सरकार उत्पादन बढ़ने के बावजूद किसानों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी है, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements