खेत तालाब और डगवेल के कार्यों को दो दिन में दें स्वीकृति – कलेक्टर
17 मई 2025, मंडला: खेत तालाब और डगवेल के कार्यों को दो दिन में दें स्वीकृति – कलेक्टर – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला योजना भवन में जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि खेत तालाब निर्माण और डगवेल के कार्यों को दो दिवस में शत प्रतिशत स्वीकृति सुनिश्चित करें। सभी स्वीकृत नवीन खेत तालाब के निर्माण 20 जून तक पूर्ण कराएं। बारिश शुरू होने के बाद यह कार्य पूर्ण करना संभव नहीं होगा।
कलेक्टर ने कहा कि पूर्व के स्वीकृत कार्यों की फोटोग्राफ उपलब्ध करायें। जिन कार्यों में प्रगति 75 प्रतिशत या इससे अधिक हो गया है, ऐसे समस्त कार्य 31 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निराशाजनक प्रगति के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं सहायक यंत्रियों को इस माह का वेतन शत प्रतिशत कार्य की स्वीकृति, एएस, टीएस तथा जियो टैग कराने के बाद ही जारी किया जायेगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्रीमती ऋतु तिवारी सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री सहित संबंधित उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: