बालाजी वेयर हाउस मालिक एवं समिति प्रबंधक को नोटिस जारी
17 मई 2025, अशोकनगर: बालाजी वेयर हाउस मालिक एवं समिति प्रबंधक को नोटिस जारी – कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशानुसार सेवा सहकारी संस्था प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था ईसागढ़ द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्र बालाजी वेयर हाउस ग्राम कदवाया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया कि बालाजी वेयरहाउस में 2245 बोरे (50 कि.ग्रा. प्रत्येक) कुल 1122.50 क्विंटल मसूर के रखे पाये गये, जबकि बालाजी वेयरहाउस गेहूं उपार्जन के लिए अधिकृत किया गया है।
बालाजी वेयरहाउस में गेहूं खरीदी 26038 क्विंटल की हुई है। जिसमें भौतिक सत्यापन में 55 गेहूं के बोरे (50 कि.ग्रा. प्रत्येक) कुल 27.50 क्विंटल अधिक पाया गया। वेयरहाउस मालिक श्री राजकुमार पिता बद्रीप्रसाद सोनी तथा समिति प्रबंधक श्री उपेन्द्र पिता ब्रजेन्द्र शर्मा से उक्त 1122.50 क्विंटल मसूर स्कंध भण्डारित करने तथा 27.50 क्विंटल गेहूं अधिक होने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। बालाजी वेयरहाउस कदवाया में पाये गये 1122.50 क्विंटल मसूर स्कंध तथा 27.50 क्विंटल गेहूं को जब्त किया गया और वेयरहाउस मालिक राजकुमार पिता बद्रीप्रसाद सोनी तथा समिति प्रबंधक उपेन्द्र पिता ब्रजेन्द्र शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये।
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी ईसागढ़ श्री इसरार खान, नायब तहसीलदार कदवाया श्री घनश्याम शर्मा, शाखा प्रबन्धक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लोजिस्टिंग कार्पोरेशन अशोकनगर श्री उदय सिंह राजपूत एवं श्री योगेश नायक शाखा प्रबंधक वेयरहाउस ईसागढ़ द्वारा की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: