राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी के विद्यार्थियों ने किया मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण

23 दिसंबर 2024, बड़वानी: बड़वानी के विद्यार्थियों ने किया मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण – शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य डॉ. बलराम बघेल के मार्गदर्शन, वरिष्ठ प्राध्यापक डा. प्रमोद पंडित एवं डॉ. दिनेश कुमार पाटीदार निर्देशन में जैविक कृषि के  विद्यार्थियों को मिट्टी प्रयोगशाला परीक्षण केंद्र, बड़वानी का भ्रमण कराया गया ।

मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के नोडल अधिकारी श्री सुरेश मंडलोई ने विद्यार्थियों  को जैविक कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए बताया  कि  मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व होने चहिए, जिले की मिट्टी परीक्षण  लैब  में 17 पोषक तत्वों की जांच की जाती है। जिसमें 12 पोषक तत्व बहुत महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य पोषक तत्वों की कमी से मिट्टी रोग ग्रस्त हो जाती है।  जिस प्रकार मानव के शरीर में सभी पोषक  तत्वों की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार मिट्टी को भी उपजाऊ एवं स्वस्थ रखने के लिए सभी पोषक तत्व की आवश्यकता होती है।

कृषि उपसंचालक श्री आर एल जमारे ने  विद्यार्थियों  को प्रेरित करते हुए वर्तमान में जैविक कृषि की आवश्यकता एवं रसायनोंका मानव स्वास्थ्य पर किस प्रकार  बुरा प्रभाव पड़ता है , कि  जानकारी देते हुए बताया  कि  वर्तमान में जैविक कृषि को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना चाहिए और रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग कम करते  हुए  हमें अधिक उत्पादन और लाभ बढ़ाते हुए शरीर को स्वस्थ रखने का सब मिलकर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ सुनीता सोलंकी,डॉ धर्मेंद्र  सिंह, डॉ रितेश भावसार, डॉ  संजय हिरवे, डॉ  नारायण पाटीदार, डॉ राजेंद्र चौहान डॉ अलकेश , डॉ तंजीम  शेख सहित सभी स्टाफ उपस्थित था।

Advertisements
Advertisement
Advertisement


Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement