राज्य कृषि समाचार (State News)

खाद की कालाबाजारी को सख्ती से रोकें: एपीसी

जबलपुर में कृषि उत्पादन आयुक्त ने की संभागीय बैठक
20 नवंबर 2024, जबलपुर:
खाद की कालाबाजारी को सख्ती से रोकें: एपीसी – प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान ने जबलपुर में संभागीय बैठक के पश्चात अपर मुख्य सचिव श्री अशोक बर्णवाल के साथ देर शाम जिले के विकासखण्ड शहपुरा के ग्राम सुरई पहुँचकर ट्रैक्टरों की हेडलाइट की रोशनी में किसान योगेश गोंटिया के खेत में लगी पूसा 16 प्रजाति की अरहर की लहलहाती फसल का अवलोकन किया।

कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में आयोजित संभागीय बैठक में उन्होंने खाद की उपलब्धता, डीएपी के स्थान पर अन्य उर्वरकों का विकल्प, रबी व खरीफ के लिए अलग-अलग सीजन में खाद की उपयोगिता, रबी फसल बोनी चक्र आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि खाद वितरण में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे किसानों को लाईन में न लगना पड़े। साथ ही खाद के अवैध भंडारण, परिवहन एवं कालाबाजारी रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कृषि क्षेत्र के युवा उद्यमियों को अवसर देने, स्वाइल टेस्टिंग पर जोर देते हुए नरवाई प्रबंधन के लिए हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। कृषि अभियांत्रिकी की समीक्षा के दौरान ओला-उबर की तर्ज पर कस्टम हाइरिंग सेंटर से कृषि यंत्रों की बुकिंग करने के साथ कृषि क्षेत्र में हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिये।

Advertisement
Advertisement

बैठक में एसीएस श्री अशोक बर्णवाल, पीएस पशुपालन व डेयरी श्री ई.रमेश, कमिश्नर श्री अभय वर्मा, उद्यानिकी डायरेक्टर श्री शशि भूषण सिंह, संचालक कृषि श्री अजय गुप्ता, जबलपुर के कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा कृषि व कृषि संबद्ध विभागों के संभागीय व जिला अधिकारी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement