राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के वेयरहाउसों में रखी मूंग-उड़द की गुणवत्ता पर सख्त नज़र   

25 जुलाई 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश के वेयरहाउसों में रखी मूंग-उड़द की गुणवत्ता पर सख्त नज़र – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उपार्जित मूंग की गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर संबंधित वेयर हाउस संचालक और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने यह निर्देश दिए।

राज्य स्तरीय दल करेगा गुणवत्ता की जांच

मंत्री श्री राजपूत ने मूंग और उड़द के भंडारण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में कमी को रोकने के लिए राज्य स्तरीय दल बनाने के निर्देश दिए। इन दलों द्वारा गोदामों में भंडारित मूंग-उड़द की गुणवत्ता और मात्रा की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि वहां पहले से ही मूंग और उड़द का भंडारण किया जा रहा है, जबकि उपार्जन के बाद ही निर्धारित मानकों के अनुसार पैंकिंग की गई उपज का भंडारण किया जाना चाहिए।

कोई भी हितग्राही नहीं रहेगा राशन से वंचित

मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक नहीं है, उन्हें आधार से जुड़े मोबाइल में ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त, बुजुर्ग उपभोक्ता द्वारा नामित व्यक्ति को भी राशन दिया जाएगा। इन सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा और उपभोक्ताओं को इस संबंध में मोबाइल मैसेज भेजे जाएंगे।

मंत्री श्री राजपूत ने वन-नेशन-वन राशन कार्ड योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने, पाइपलाइन से गैस आपूर्ति की नियमित समीक्षा करने, और नागरिकों की सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेयर हाउस और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के निजी गोदामों के लंबित भुगतानों के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement