सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

आवारा पशु नहीं कर सकेंगे फसल नष्ट, राजस्थान सरकार ने शुरू की तारबंदी योजना

19 मई 2025, भोपाल: आवारा पशु नहीं कर सकेंगे फसल नष्ट, राजस्थान सरकार ने शुरू की तारबंदी योजना – राजस्थान की सरकार ने किसानों के लिए तारबंदी योजना की शुरुआत की है। दरअसल राजस्थान के किसान आवारा पशुओं के कारण परेशान रहते है क्योंकि आवारा पशु खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा देते है लेकिन कई किसान ऐसे भी है जो आर्थिक परेशानी के कारण अपने खेतों में कंटीले तार नहीं लगा पाते है। ऐसे ही किसानों को वहां की सरकार अपनी योजना से लाभ दे रही है।

राजस्थान के कई किसान आर्थिक तंगी के कारण अपने खेतों के चारों ओर बाड़ (तारबंदी) नहीं कर पाते, जिससे आवारा पशु खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे किसानों की मदद के लिए कृषि विभाग ने यह योजना लागू की है। इस योजना के तहत किसानों को खेत के चारों ओर कंटीली तार की बाड़ लगाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता देती है।

Advertisement
Advertisement

किसानों को सब्सिडी

छोटे व सीमान्त किसान: कुल लागत का 60%, अधिकतम 48,000 रुपए। अन्य किसान: कुल लागत का 50%, अधिकतम 40,000 रुपए तक।  सामूहिक आवेदन (10 या अधिक किसान): कुल लागत का 70%, अधिकतम 56,000 रुपए प्रति किसान। अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी की लागत पर सब्सिडी दी जाएगी।

योजना की पात्रता
सभी वर्ग के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। व्यक्तिगत किसान के पास कम से कम 5 हेक्टेयर जमीन एक ही स्थान पर होना चाहिए। जनजातीय क्षेत्रों में यह सीमा 5 हेक्टेयर है। सामूहिक आवेदन के लिए कम से कम 10 किसान और उनके पास कुल मिलाकर 5 हेक्टेयर भूमि होना आवश्यक है।

Advertisement8
Advertisement

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • भूमि के कागजात
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पता प्रमाण पत्र

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल (https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan) पर जाएं। “Register” विकल्प पर क्लिक करें। Kantedar Tarbandi Yojana SSO रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जहां “Citizen” विकल्प चुनें। Jan Aadhaar या Google ID में से एक विकल्प चुनें। पासवर्ड बनाएं और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement