लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 2 मई को
01 मई 2023, भोपाल: लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 2 मई को – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 2 मई को दोपहर 12 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से ग्राम पंचायत नगरीय निकायों की स्थानीय लाडली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक टेलीविजन व मोबाईल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। जिला, नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का कार्यक्रम 2 मई को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। इसके पश्चात राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से सम्मिलित होंगे।
संगीत, नृत्य, खेल गतिविधियों सहित अन्य होंगे कार्यक्रम
लाडली लक्ष्यमी उत्सव कार्यक्रम का प्रत्येक स्तर पर संचालन लाडली बालिका द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर पूजन, दीप प्रजज्वलन, लाडली बालिका के स्कूल व महाविद्यालय में प्रवेशित द्वारा उद्बोधन, अपराजिता अंतर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान, लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान, लाडली लक्ष्मी बालिका को आश्वासन प्रमाण-पत्र का वितरण, लाडली लक्ष्मी क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्लब की गतिविधियों के संबंध में अनुभव साझा, लाडली बालिकाओं द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए संगीत, नृत्य, अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाओं द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। प्रत्येक जिले में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाडली लक्ष्मी पथ बनाए गए है, इनको कार्यक्रम पूर्व सुसज्जित कर इनका रख-रखाव सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यक्रम व ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कम से कम 01 पेड़ वृक्षारोपण किया जाए। वहीं प्रत्येक स्तर पर एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम से लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में जनप्रतिनिधियों एवं लाडली बालिकाओं द्वारा रोपित किया जाए। लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायत का यथाशीघ्र चयन कर इनके नाम पोर्टल पर प्रविष्ट करें। लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में लाडली फेंडली पंचायतों को सम्मानित करें। लाड़ली फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित करने का प्रमाण-पत्र प्रारूप राज्य स्तर से तैयार कर प्रदाय किया जा रहा है |
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )