मंडी प्रशासन की कृषकों से कृषि उपज, मंडी में बेचने की अपील
03 जनवरी 2024, इंदौर: मंडी प्रशासन की कृषकों से कृषि उपज, मंडी में बेचने की अपील – इंदौर मंडी प्रशासन द्वारा समस्त किसानों को सूचित किया गया है कि इंदौर मंडी विधिवत चालू है। सभी कृषक बंधुओं से अपील की गई है कि वे अपनी कृषि उपज ,मंडी प्रांगण में लाकर विक्रय कर सकते हैं।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा भी आश्वस्त किया गया है कि इंदौर में पेट्रोल/डीजल की पर्याप्त व्यवस्था है,किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इंदौर मंडी के समस्त व्यापारी एसोसिएशन एवं व्यापारियों द्वारा भी किसानों को अपनी कृषि उपज, मंडी में लाये जाने हेतु आह्वान किया गया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)