राज्य कृषि समाचार (State News)

हरियाणा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्ति योजना की राज्य स्तरीय

08 अगस्त 2024, भोपाल: हरियाणा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्ति योजना की राज्य स्तरीय – हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद की अध्यक्षता में  हुई बैठक में  राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्ति योजना की राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी दी।  

इस योजना में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने , सतत खेती के तौर-तरीकों को प्रोत्साहित  करने  तथा बुनियादी ढांचे और मूल्य संवर्धन में रणनीतिक निवेश के माध्यम से किसानों की आजीविका  बढ़ाने के लिए 1198 करोड़ 27 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की कुल कार्य योजना 995 करोड़ लाख रुपये की है, जबकि कृषोन्ति योजना की कार्य योजना 203 करोड़ 27 लाख रुपये की है। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने  बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्ति योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं में कई प्रमुख पहलें शामिल हैं जिनमे  रोहतक, झज्जर, सोनीपत, भिवानी, हिसार, जींद सहित  प्रदेश के 13 जिलों में जलभराव और लवणीय मृदा के पुनर्वास के लिए 1500 लाख रुपये का आवंटन किया गया है। 

इसके अलावा, बावल में 125 लाख रुपये के निवेश से गाय-केंद्रित प्राकृतिक खेती मॉडल और अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। बागवानी फसलों की मिट्टी रहित खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पंचकूला स्थित कृषि किसान केंद्र में एक हाइड्रोपोनिक यूनिट स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements