राज्य कृषि समाचार (State News)

स्प्रिंकलर सिंचाई से फसल की पैदावार में हुई वृद्धि

01 मई 2025, मुरैना: स्प्रिंकलर सिंचाई से फसल की पैदावार में हुई वृद्धि – मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड के ग्राम गुनापुरा के कृषक श्री रामवीर पिता लखुआ श्रीवास खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे है । यह संभव हुआ कृषि विभाग की समय- समय पर उचित सलाह एवं उन्नत तकनीकी की जानकारी के द्वारा।

श्री रामवीर श्रीवास बताते है की वह खेती में कुछ समय पहले तक लगातार घाटे में रहे थे।जिसका कारण था मिट्टी की खराब स्थिति एवं  सिंचाई  का उचित साधन उपलब्ध न होना। फसल उत्पादन दिन पर दिन कम हो रहा था। जिससे उनकी आय भी कम हो रही थी। एक दिन रामवीर  कृषि विभाग के अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी के संपर्क में आए। रामवीर के खेती करने के परम्परागत तरीके का अवलोकन कर उन्होंने रामवीर को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे मे बताया। जिसमें कृषक अनुदान पर स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए  ऑनलाइन  पंजीयन कर योजना के लाभ लेने ओर उन्नत तकनीकी का कम पानी में अधिक क्षेत्र की सिचाई कर अधिक लाभ प्राप्त कर  जुड़ने  के लिए अवसर प्रदान किया।

रामवीर कहते है कि पूर्व में  गेहूं  फसल से 25 मन प्रति बीघा उत्पादन लेता था, आज उन्नत तकनीक का प्रयोग कर स्प्रिंकलर सेट लेने के बाद 30 से 35 मन बीघा  गेहूं  उत्पादन हो गया है। आज उन्नत तकनीकी का प्रयोग कर स्प्रिंकलर सेट लेने के बाद मे खरीफ रबी जायद में फसल उत्पादन कर पा रहा हूं। साथ ही साथ अतिरिक्त आय के रूप में कम समय में पककर तैयार होने वाली सब्जी उत्पादन कर लाभ प्राप्त कर रहा हूं एवं अतिरिक्त श्रम और समय  की  बचत होने पर पशुपालन कर  दूध से भी आय प्राप्त करने लगा हूँ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org