हिमाचल में आयोजित हुई प्राकृतिक खेती पर विशेष कार्यशाला
22 अगस्त 2024, भोपाल: हिमाचल में आयोजित हुई प्राकृतिक खेती पर विशेष कार्यशाला – प्राकृतिक खेती के लिये किसानों को करें प्रेरित: किशोरी लाल किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करना सरकार का संकल्प कृषि विभाग और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) के संयुक्त तत्वावधान में किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर जागरूक करने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैजनाथ विधानसभा के खण्ड विकास अधिकारी बैजनाथ के सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकित की।
सीपीएस ने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक खेती के साथ-साथ उन्नत कृषि ही किसानों की आर्थिकी को बेहतर तथा सुदृढ़ बनाने का उचित माध्यम है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं किसान हूँ और स्वयं खेतीबाड़ी करता हूँ साथ ही दुधारू पशु भी पाल रखे है। उन्होंने किसानों से खेतीबाड़ी के साथ पशु पालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृषि तथा पशुपालन एक दूसरे की पूरक गतिविधियां हैं और बिना पशुधन के प्राकृतिक खेती की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत कृषि उपकरण ख़रीद के लिये अनुदान उपलब्ध करवा रही है। इस योजना में गाय तथा भैंस की खरीद के लिए अनुदान पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भैंस तथा गाय के दूध खरीद मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि कर इसे क्रमश 55 और 45 रुपए प्रति किलो किया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 200 रेफ्रिजरेटर मिल्क वैन खरीदने जा रही है ताकि किसानों से उनके घरद्वार के नजदीक दूध एकत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है। इन वाहनों के माध्यम से किसानों व एकत्रीकरण केंद्रों से दूध प्रसंस्करण संयंत्रों तक दूध ले जाया जा सकेगा। किशोरी लाल – मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज इससे पहले,आत्मा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ राज कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के फायदे बताए और प्राकृतिक खेती से जुड़ने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से फायदा उठाने का आह्वान किया । इस अवसर पर सीपीएस किशोरी लाल ने 200 से अधिक किसानों को फलदार पौधे भी वितरित किये।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: