तो क्या किसान अब सोयाबीन की खेती से दूर हो रहे है
29 मई 2025, भोपाल: तो क्या किसान अब सोयाबीन की खेती से दूर हो रहे है – देश के किसान सोयाबीन की खेती से दूर होने लगे है क्योंकि किसान अधिक लाभ अर्जित करने के लिए मक्का और गन्ने की खेती करना पसंद करने लगे है और यही कारण है कि इस वर्ष किसानों द्वारा सोयाबीन की खेती कम करने की उम्मीद जताई जा रही है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक किसानों और उद्योग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष भारत में सोयाबीन की खेती का रकबा घटने की संभावना है, क्योंकि मक्का और गन्ना कुछ क्षेत्रों में इसकी जगह ले सकते हैं, क्योंकि ये फसलें किसानों को तिलहन की तुलना में अधिक लाभ देती हैं।
सोयाबीन भारत की मुख्य ग्रीष्मकालीन तिलहन फसल है और कम उत्पादन के कारण दुनिया के सबसे बड़े खाद्य तेल आयातक को पाम ऑयल, सोया ऑयल और सूरजमुखी तेल की विदेशी खरीद बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ेगा। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के कार्यकारी निदेशक डी.एन. पाठक ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में सोयाबीन की कीमतों पर दबाव रहा है, जिससे किसान दूसरी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम ऑयल खरीदता है, जबकि वह अर्जेंटीना, ब्राजील से सोया तेल और सूरजमुखी तेल आयात करता है। मध्य भारत में मध्य प्रदेश, पश्चिम में महाराष्ट्र, उत्तर-पश्चिम में राजस्थान और दक्षिण में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक राज्य हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: