State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को

Share

राज्यपाल श्री लालजी टंडन करेंगे समारोह की अध्यक्षता

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर का 6वां दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी द्वारा उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। श्री टंडन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री सचिन यादव उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि डाॅ. मंगला राय, पूर्व सचिव डेयर एवं पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली होंगे एवं दीक्षांत भाषण देंगें। समारोह में ग्वालियर पूर्व के विधायक एवं प्रमंडल सदस्य श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक अटेर एवं प्रमंडल सदस्य श्री अरविन्द भदौरिया एवं विधायक गोहद एवं प्रमंडल सदस्य श्री रणबीर जाटव उपस्थित रहेेंगे। यह दीक्षांत समारोह कृषि महाविद्यालय के सभागार में शाम 03.30 बजे से प्रारंभ होगा।

कुलपति प्रो. एस. के. राव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 05 छात्र, छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें स्नातक के 2, स्नातकोत्तर का 01 एवं पीएचडी के दो विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा 03 छात्र, छात्राओं को सिरताज बहादुर सिन्हा स्मृति नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस दीक्षांत समारोह में स्नातक के 345, स्नातकोत्तर के 159 एवं पीएचडी के 17 छात्र, छात्राओं को उपाधि सहित कुल 521 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेंगी। समारोह में माननीय विशिष्ट अतिथि डाॅ. मंगला राय जी द्वारा दीक्षांत भाषण दिया जायेगा। समारोह में छात्र छात्राओं एवं उनके परिजन भी शामिल होंगे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *