टोंगरा ग्रामीण तालाब में किया झींगा बीज का संचयन
12 अप्रैल 2025, शिवपुरी: टोंगरा ग्रामीण तालाब में किया झींगा बीज का संचयन – जिले के मत्स्य पालन क्षेत्र में कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी की पहल पर नवाचार के तौर पर पहली बार ‘मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना ‘अंतर्गत ग्रामीण जलाशयों में मत्स्य पालन के साथ साथ पट्टा धारक समिति और समूहों की आय में वृद्धि करने एवं अधिक रोजगार सृजन के लिए टोंगरा ग्रामीण तालाब में झींगा बीज का संचयन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी भी शामिल हुए।
योजना अंतर्गत प्रारंभिक रूप से 05 ग्रामीण तालाबों का चयन कर झींगा बीज संचयन किया गया है। जिस पर राज्य सरकार की ओर से दो समान किस्तों में 1.60 प्रति हेक्टेयर जिसमें अधिकतम 02 हेक्टेयर तक अनुदान सहायता का प्रावधान किया गया है।
इस दौरान सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला शिवपुरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी, कृषि विज्ञान केंद्र के मात्स्यिकी वैज्ञानिक डॉ. योगेश चन्द्र रिखारी, सरपंच ग्राम पंचायत टोंगरा क्षेत्रीय अधिकारी मत्स्योद्योग विभाग, मत्स्य पालन समूह अध्यक्ष श्री भरत आदिवासी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: