बुरहानपुर जिले के चार जलाशयों में होगा झींगा पालन
25 मार्च 2023, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले के चार जलाशयों में होगा झींगा पालन – संचालनालय मत्स्य उद्योग मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त स्वीकृति के अनुरूप, मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत जिला बुरहानपुर के चार जलाशय, में झींगा पालन किया जाएगा ।
सहायक संचालक मत्स्य उद्योग श्री ए.एस.भट्नागर ने बताया कि, 24 एवं 25 मार्च 2023 को 1 लाख 50 हजार झींगा बीज का संचयन कराया जायेगा। सामान्य वर्ग के 3 हेक्टेयर, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1 हेक्टेयर तथा अनुसूचित जाति वर्ग के एक हेक्टेयर जल क्षेत्र के मापदंड से मछुआ सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा।
सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने यह भी बताया कि, योजना की यूनिट कास्ट 4 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर है। जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान सीड और फीड के लिए शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। योजना में 40 प्रतिशत अनुदान है जबकि 60 प्रतिशत राशि हितग्राही द्वारा स्वयं खर्च की जावेगी।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (23 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )