राज्य कृषि समाचार (State News)पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

श्री सिसोदिया नवोन्मेषी पुरस्कार से सम्मानित

13 मार्च 2025, ( दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): श्री सिसोदिया नवोन्मेषी पुरस्कार से सम्मानित – खेती में किए जा रहे नवाचारों को अब महत्व मिलने लगा है और संबंधित किसानों का सम्मान भी होने लगा है। इसी कड़ी में गत दिनों भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र ( आईसीएआर )  नई दिल्ली द्वारा आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेले में देश के 35 सक्रिय किसानों को नवोन्मेषी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, उनमें  खरगोन जिले के ग्राम बैजापुर के नाबार्ड समर्थित गोगांवा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के डायरेक्टर श्री मोहन सिसोदिया भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री सिसोदिया को सघन विधि द्वारा कपास ( एचडीपीएस कॉटन ) की खेती में नवाचार एवं किसानों को जागरूक करने के लिए नवोन्मेषी पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।  इस मौके पर  श्री सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नाबार्ड , कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग के मार्गदर्शन में निमाड़ के किसान सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और कृषि क्षेत्र में विकास गति पकड़ रहा है। किसानों में भी उत्साह देखा जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में श्री सिसोदिया ने गोगांवा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की गतिविधियों को जानने और समझने के लिए वहां  उपस्थित किसानों को आमंत्रित किया , ताकि जिले के किसान अन्य राज्यों के उन्नतशील किसानों से मिले और तकनीक का आदान -प्रदान कर सकें। उपस्थित किसानों ने इस विचार का स्वागत किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement