श्री जोशी संभागीय उपाध्यक्ष बने
23 मई 2022, इंदौर । श्री जोशी संभागीय उपाध्यक्ष बने – मप्र राज्य कर्मचारी संघ इंदौर संभाग ,इंदौर के संभागीय अध्यक्ष श्री विजय शंकर मिश्रा द्वारा श्री निश्छल कुमार जोशी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, इंदौर को इंदौर संभाग का संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र मप्र शासन कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र शर्मा ,राज्य मंत्री दर्ज़ा प्राप्त के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री विष्णु वर्मा ,मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री हेमंत श्रीवास्तव , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रान्त अध्यक्ष श्री मनोहर गिरी , इंदौर संभाग के समस्त जिला अध्यक्ष , जिला सचिव , संघ के अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।