State News (राज्य कृषि समाचार)

रिकार्ड पेश नहीं करने पर बीज विक्रय पंजीयन निलंबित

Share

11 नवंबर 2021, इंदौर । रिकार्ड पेश नहीं करने पर बीज विक्रय पंजीयन निलंबित – कृषि विभाग के निरीक्षण दल को गत दिनों जलालखेड़ी जिला उज्जैन के एक गोदाम में निरीक्षण के दौरान वहां गेहूं के आधार बीज का भंडारण पाया गया था, जिसका रिकार्ड मांगने पर संबंधित व्यवसायी रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया। अनधिकृत बीज व्यवसाय करने पर उप संचालक कृषि ,उज्जैन द्वारा तनिष्क एग्रो इनपुट जलालखेड़ी का बीज विक्रय पंजीयन निलंबित कर दिया गया।

इस बारे में श्री सुबोध पाठक,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ,उज्जैन ने कृषक जगत को बताया कि उज्जैन विकास खंड के ग्राम जलालखेड़ी में मेसर्स तनिष्क एग्रो इनपुट का गत दिनों कृषि विभाग के निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान गोदाम में गेहूं के आधार बीज का भंडारण पाया गया। जब तनिष्क एग्रो इनपुट के प्रतिनिधि श्री राजीव सिन्हा से भंडारित बीज का रिकार्ड माँगा गया , तो उन्होंने बीज से संबंधित कोई रिकार्ड पेश नहीं किया । इसकी सूचना उप संचालक कृषि, उज्जैन को दी गई।

श्री आरपीएस नायक उप संचालक कृषि , उज्जैन ने उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर पाया कि संबंधित संस्था द्वारा अनधिकृत रूप से बीज का व्यवसाय किया जा रहा था, जो कि बीज अधिनियम 1966 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 का उल्लंघन है। इस पर उप संचालक कृषि एवं बीज अनुज्ञापन अधिकारी द्वारा बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खंड 11 में  प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए 8 नवंबर को  मेसर्स तनिष्क एग्रो इनपुट जलालखेड़ी जिला उज्जैन का बीज विक्रय पंजीयन क्रमांक 1235 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उक्त विक्रेता किसी भी प्रकार का बीज व्यवसाय नहीं कर सकेगा।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *