राज्य कृषि समाचार (State News)

100 गोदामों में कीटग्रस्त गेहूं पर कार्रवाई: खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सख्त निर्देश

13 अगस्त 2024, भोपाल: 100 गोदामों में कीटग्रस्त गेहूं पर कार्रवाई: खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सख्त निर्देश –  रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 के दौरान लगभग 100 गोदामों में भण्डारित गेहूं कीटग्रस्त और अपग्रेडेबल पाए जाने के मामले में खाद्य मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कड़ा रुख अपनाया है। मंत्री ने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गुणवत्ता परीक्षण में मिली खामियां

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती रश्मि अरुण शमी को निर्देशित किया है कि वे तीन दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। यह निर्णय भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विभिन्न गोदामों में भंडारित गेहूं के गुणवत्ता परीक्षण के बाद लिया गया, जिसमें गेहूं की कीटग्रस्त और अपग्रेडेबल स्थिति सामने आई।

भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने गोदामों में भंडारित गेहूं का परीक्षण कराया, जिसमें गेहूं की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। इसके बाद निगम ने कीटग्रस्त गेहूं को सात दिनों में मानक स्तर पर लाने के निर्देश दिए थे। लेकिन निर्धारित समय सीमा में सुधार नहीं होने पर निगम ने गेहूं को नहीं लिया। इस मामले में प्राथमिक तौर पर म.प्र. वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही परिलिक्षित हुई है।

जवाबदेही तय

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव खाद्य को तीन दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ताकि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements