राज्य कृषि समाचार (State News)

एसडीएम खाद वितरण और स्टॉक की हर दिन करेंगे समीक्षा

05 नवम्बर 2022, खरगोन: एसडीएम खाद वितरण और स्टॉक की हर दिन करेंगे समीक्षा – कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों के साथ गत दिनों गूगल मीट के माध्यम से खाद के वितरण और स्टॉक के सम्बंध में निर्देश दिए है। एसडीएम द्वारा खाद वितरण और स्टॉक की हर दिन समीक्षा की जाएगी।

गूगल मीट में कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि सभी एसडीएम को जिले में स्थित वितरकों की सूची प्रदान की जाएगी। हर वितरक के पास मौजूद स्टॉक और निर्धारित दर पर खाद प्रदान करने की जानकारी ले। उर्वरक वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए यह भी सुनिश्चित करे कि विक्रेता पीओएस मशीन में खाद की तत्काल इंट्री भी करे। इसी के आधार पर भारत सरकार कोटा निर्धारित करती है। खाद की समस्या नही आएगी अगर वितरण और स्टॉक की निगरानी बेहतर रूप से करें। सभी एसडीएम मार्कफेड के बिक्री केंद्रों की व्यवस्था भी देखेंगे।

महत्वपूर्ण खबर: खाद की कालाबाजारी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करें : कलेक्टर

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements