देवास में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
26 सितम्बर 2025, देवास: देवास में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित – कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास द्वारा 36वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का आयोजन हाइब्रिड माध्यम से कियागया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एस.आर.के. सिंह, निदेशक, अटारी, जबलपुर, के प्रतिनिधि डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, इंदौर की प्रतिनिधि डॉ. दीक्षा टेंबरे के साथ साथ कृषि विज्ञान केंद्र, शाजापुर एवं इंदौर से क्रमशः डॉ. मुकेश सिंह व डॉ. डी.के.मिश्रा द्वारा ऑनलाइन जुड़कर भागीदारी की गई।
इस बैठक में जिले के कृषि संबद्ध विभागों के प्रमुख श्री राजू बडवाया, उप-संचालक, उद्यानिकी, उप-संचालक कृषि के प्रतिनिधि श्री विलास पाटिल, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, उप-संचालक, पशुपालन विभाग, श्री गोविन्द दांगी, मत्स्य विभाग, श्री बी.एस.दलोदिया, कृषि अभियांत्रिकी, श्री राजेश पाटीदार, इफको, श्री जयप्रकाश पाटीदार, कृभको, श्री राजेश भट्ट, बीज निगम, श्री रामवीर किरार, सचिव, कृषि उपज मंडी के साथ-साथ जिले के विभिन्न कृषक उत्पादन संगठन एवं गैर-शासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील कृषक व कृषक महिलाएं उपस्थित थी।
बैठक में सर्वप्रथम केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.पी. शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य के बारे में बताया। तत्पश्चात डॉ. के.एस.भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा विगत 12 माह की आयोजित गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन एवं आगामी 06 माह की प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। निदेशक, अटारी प्रतिनिधि डॉ. रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि फसलों की नई किस्मों को पूर्ण पैकेज के साथ -साथ कृषकों के बीच में ले जाया जाए, ताकि अधिकतम उपज प्राप्त की जा सके। साथ ही उन्होंने आलू में बीमारी
प्रबंधन हेतु नए कृषि रसायनों का परीक्षण करने का सुझाव दिया। अधिष्ठाता प्रतिनिधि, डॉ. दीक्षा टेंबरे ने कहा सब्जियों में प्राकृतिक खेती के मॉडल कृषि विज्ञान केंद्र में डाले जाएं । श्री विलास पाटिल, सहायक उप-संचालक, कृषि विभाग ने प्राकृतिक खेती से संबंधित प्रदर्शन डाले जाने के बारे में सुझाव दिया। श्री राजू बडवाया, सहायक उप-संचालक, उद्यानिकी ने प्याज में जलेबी रोग एवं आलू में लेट ब्लाइट बीमारियों के प्रबंधन हेतु कृषको के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने का सुझाव दिया।
इस बैठक में जिले के प्रगतिशील कृषक व विभिन्न कृषक उत्पादन संगठन एवं गैर-शासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि श्री संदीप, श्री राजकुमार ओझा, श्री जितेंद्र नागर एवं श्री जगपाल सिंह सिकरवार के साथ -साथ केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ के एस भार्गव, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ अरविन्दर कौर, श्रीमती नीरजा पटैल, श्री विनेश मुजालदा एवं श्री पवन कुमार राजपूत की सराहनीय भूमिका रही। मंच संचालन श्रीमती नीरजा पटेल ने किया एवं डॉ. महेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture