राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि अधिकारियों की देखरेख में होगा डीएपी और एनपीके उर्वरक का विक्रय

25 जून 2025, शाजापुर: कृषि अधिकारियों की देखरेख में होगा डीएपी और एनपीके उर्वरक का विक्रय – कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार शाजापुर जिले में निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां डी०ए०पी० और एन०पी०के० उर्वरक का विक्रय कृषि अधिकारियों की देखरेख में किया जायेगा।

 उप संचालक कृषि श्री केएस यादव ने बताया कि शाजापुर जिले के 30 उर्वरक विक्रेताओं के यहां कृषि अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उर्वरक विक्रेता अपनी दुकान पर उपलब्ध स्टॉक एवं विक्रय दर आवश्यक चस्पा करें। निर्धारित दर से अधिक विक्रय करते पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

उप संचालक श्री यादव ने बताया कि जिले में डी०ए०पी० के विक्रय के रूप में अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिसमें एन0पी0के0 12:32:16 20:20:0:13 10:26:26, 14:35:14 है। उन्होंने  किसानों  से अपील की है कि कृषि आदान क्रय करते समय विक्रेता से बिल अवश्य प्राप्त करें तथा विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य पर विक्रय किये जाने पर विकासखण्ड शाजापुर में मो0नं0 99819-21497, विकासखण्ड मो बड़ोदिया मो0नं0 99770-85760, विकासखण्ड शुजालपुर मो0नं0 90091-60631, विकासखंड कालापीपल मो0नं0 90982-83097 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित दर प्रति बोरी डी०ए०पी० की 1350 रुपये, एन०पी०के० 12:32:16 की 1720 रुपये, एन०पी०के० 20:20:0:13 की 1300 रुपये, एन०पी०के० 10:26:26 की 1720 रुपये, एन०पी०के० 14:35:14 की 1750 रुपये है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements