राज्य कृषि समाचार (State News)

पीला मोजेक से खराब हुई सोयाबीन फसल पर रोटावेटर चलाया

03 सितम्बर 2022, देपालपुर (शैलेष ठाकुर, देपालपुर ): पीला मोजेक से खराब हुई सोयाबीन फसल पर रोटावेटर चलाया – किसान बड़े अरमान से बोनी करता है और उम्मीद करता है, कि फसल अच्छी आएगी ,लेकिन कभी कुदरत का कहर तो कभी कीट व्याधियों के कारण फसल खराब हो जाती है। इन दिनों क्षेत्र की सोयाबीन फसल में पीला मोजेक वायरस आ गया है, जिससे किसानों की फसल खराब हो रही है। करीबी ग्राम गुडर के किसान श्री अनिल पिता अर्जुन सिंह खेर ने कृषक जगत को बताया कि तीन बीघा में सोयाबीन किस्म 9560  और 9305 लगाई थी , जिसमें पीला मोजेक वायरस आने से पूरी फसल बर्बाद हो गई है। इस कारण एक बीघा में रोटावेटर चला कर फसल को नष्ट कर दिया है। शेष दो बीघा में भी जल्द ही रोटावेटर चलाएंगे।

पीला मोजेक से खराब हुई सोयाबीन फसल पर रोटावेटर चलाया

उल्लेखनीय है कि देपालपुर तहसील में पीला मोजेक वायरस सोयाबीन की फसल खराब होने की शिकायत के बाद उप संचालक कृषि श्री एसएस राजपूत के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने विभिन्न गांवों का दौरा कर प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया । टीम में वैज्ञानिक डॉ एके शुक्ला,एडीए श्री गोपेश पाठक,एसडीओ एसआर एस्के,एडीओ श्री राजेंद्र चौधरी, श्री सुखदेव पाटीदार ,श्री संदीप गुप्ता आदि शामिल थे।  गुडर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने किसान श्री अनिल खेर से कहा कि बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत करो और ये जो पुरानी किस्म का बीज बो रहे हो इसे बदलो और नई किस्मों का प्रयोग करो। पीड़ित किसान ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण किये जाने  के इंतज़ार में अभी शेष दो बीघा ज़मीन की खराब हुई सोयाबीन फसल पर रोटावेटर नहीं चलाया है।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: मंदसौर मंडी में नई सोयाबीन का श्री गणेश; 11 हज़ार प्रति क्विंटल की सर्वाधिक बोली

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement