राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों के मार्गदर्शक हैं अनुसंधान केंद्र : श्री वास्केल

8 अप्रैल 2021, खरगोन । किसानों के मार्गदर्शक हैं अनुसंधान केंद्र : श्री वास्केल – कृषि में आधुनिक तकनीकों के विस्तार में कृषि अनुसंधान केंद्रों की महती भूमिका रहती है। कभी भी कृषकों को इन अनुसंधान केंद्रों में जाने का मौका मिले तो उसका पूरा लाभ विशेषज्ञों से जानकारी लेकर उठाना चाहिए उक्त विचार कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र सत्राटी के प्राचार्य श्री एम. एल. वास्केल ने खंडवा जिले से प्रशिक्षण लेने आए कृषकों को संबोधित कर व्यक्त किए।

आत्मा के तहत राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण हेतु खंडवा जिले से आए कृषकों ने दो दिन तक केंद्र में विशेषज्ञों से आधुनिक तकनीकों को समझा।

Advertisement
Advertisement

विशेषज्ञों में श्री एस. आर. विश्वकर्मा, श्री के.सी. पाटीदार, श्री एस. आर. यादव, श्री पी. एन. भटोरे, सहायक संचालक कृषि श्री एम. एस. कनाश, आत्मा तकनीकी प्रबंधक खंडवा श्री संदीप अनकिल, प्रकाश दुबे कृषक जगत भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement