राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र किसानों से करेंगे संवाद
19 मई 2025, इंदौर: राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र किसानों से करेंगे संवाद – श्री शिवराज सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई.सी.ए.आर) के निर्देशानुसार दिनांक 29 मई से 12 जून 2025 के दौरान इंदौर सहित मध्य प्रदेश एवं देश के प्रत्येक जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत चलाया जाएगा। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक एवं मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय कृषि कर्मियों के साथ टीम बनाकर प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में पहुंचकर किसानों से सीधे संवाद करेंगे तथा उन्हें खेती-किसानी के संबंध में अपने स्तर पर और जागरूक करेंगे, विभिन्न सलाह देंगे।
इस अभियान में इंदौर स्थित राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र तथा स्थानीय कृषि कर्मचारियों के साथ टीमें बनाकर अलग-अलग गाँवों में पहुंचकर सीधे किसानों से संवाद करेंगे तथा खरीफ के मौसम में बोई जाने वाली फसलों की उत्पादन तकनीक बाबत अवगत कराएँगे। संस्थान के निदेशक डॉ के.एच.सिंह के अनुसार केंद्र सरकार की कार्ययोजना में शामिल देश के विभिन्न कृषि अनुसन्धान संस्थानों द्वारा अभी तक विकसित उन्नत तकनिकी तथा आधुनिक ज्ञान को “प्रयोगशाला-से-खेत” यानी “लैब-टू-लैंड” तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचाकर कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। . डॉ सिंह के अनुसार इस विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान उन्नत कृषि तकनीकों , उन्नत किस्मों के साथ ही कृषि मंत्रालय की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कृषकों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ज्ञात हो कि इंदौर सहित कुल 700 जिलों के लिए आयोजित किये जा रहे इस अभियान की रूपरेखा बाबत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मुख्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा महानिदेशक डॉ एम.एल.जाट, उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ एच.एस.यादव तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया था।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसन्धान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ बी. यु. दुपारे के अनुसार इंदौर जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के क्रियान्वयन हेतु कृषि विज्ञान केंद्र, कस्तूरबाग्राम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर एस. टेलर द्वारा कुल 4 टीमों का गठन किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसन्धान केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र, कस्तूरबाग्राम के वैज्ञानिक ,केंद्र एवं राज्य सरकार के कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी जिले से गुजरने वाले प्रमुख सड़क मार्गों में आने वाले गाँवों को कृषि संकल्प रथ के साथ भ्रमण करेंगे एवं कृषकों को इकठ्ठा कर उन्हें कृषि तकनीक एवं कृषकों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: