बुरहानपुर जिले के 38 प्रभावित ग्रामों के 456 किसानों के खातों में पहुंची राहत राशि
09 सितम्बर 2025, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले के 38 प्रभावित ग्रामों के 456 किसानों के खातों में पहुंची राहत राशि – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को प्रदेश सहित बुरहानपुर जिले के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का वितरण किया।
इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में राशि वितरण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, हितग्राहीगण जुड़े।एनआईसी कक्ष में बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, अध्यक्ष श्री मनोज माने, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे। सिंगल क्लिक के माध्यम से बुरहानपुर जिले के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 38 ग्राम के 456 किसानों को 5,21,84,571 रुपए की राशि का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील बुरहानपुर ग्रामीण अंतर्गत ग्राम मोहद, शाहपुर, बोरसर, दापोरा, बोरगाँवबुजुर्ग, कोदरी, धामनगाँव, बखारी, इच्छापुर, चापोरा, खामनी, रायगाँव, बडसिंगी, दहीहांडी, नीमगांव, भावसा, फोफनार कला, संग्रामपुर, मेथाखारी, संग्रामपुर, रायगाँव, सेलगांव, पिपलगांव रे., मोरदडकला, मोरदडखुर्द, रेहटा, नेर, बादखेड़ा, वारोली, चापोरा, धामनगांव, इच्छापुर, अडगांव तथा तहसील नेपानगर अंतर्गत ग्राम पलासुर, नसीराबाद, भातखेड़ा, सीवल, रतागढ़ इत्यादि ग्राम प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture