झाबुआ जिले में तीन उर्वरक प्रतिष्ठानों के पंजीयन निलंबित
15 नवंबर 2024, झाबुआ: झाबुआ जिले में तीन उर्वरक प्रतिष्ठानों के पंजीयन निलंबित – कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा निरंतर रबी आदान उर्वरक बीज की उपलब्धता वितरण की समीक्षा की जा रही है। आदान उचित गुणवत्ता के हो, उचित दर पर विक्रय हो,समुचित वितरण व्यवस्था हो आदि के निर्देशों के परिपालन में राजस्व और कृषि विभाग द्वारा जिले के सभी कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों का संयुक्त नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं ।
राजस्व एवं कृषि के अमले द्वारा संयुक्त रूप से 11 नवम्बर एवं 12 नवम्बर को उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण के दौरान यश कृषि सेवा केंद्र कल्याणपुरा विकास खंड झाबुआ, मयंक एग्रो एजेंसी एवं गौरव एग्रो एजेंसी थांदला में निरीक्षण के दौरान पोस मशीन एवं भौतिक स्टॉक में अंतर एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर प्राधिकृत अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 में निहित प्रावधान के तहत उर्वरक विक्रय हेतु जारी किए गए पंजीयन प्राधिकार पत्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: