नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर मत्स्य व्यवसायी पंजीयन कराएं
14 अक्टूबर 2024, मंदसौर: नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर मत्स्य व्यवसायी पंजीयन कराएं – मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े मत्स्य पालकों , मत्स्य सहकारी समितियों , मछुआ समूह के सदस्यों , मत्स्य विक्रेताओं एवं मत्स्य उद्यमियों के लिये नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है। जिस पर इन सभी व्यक्तियों का पंजीयन किया जाना है।
श्री एस.के महाजन, सहायक संचालक, मत्स्योद्योग द्वारा बताया गया कि नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर पंजीयन स्वयं के मोबाइल फोन अथवा किसी भी कियोस्क सेंटर, कंप्यूटर सेवा केन्द्र से कराये जा सकते हैं । पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, ई-मेल आईडी एवं स्वयं का मोबाइल नंबर जिस पर आधार लिंक हो कि आवश्यकता होगी। नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर पंजीयन के लिए वेबसाइट nfdp.dof.gov.in पर पंजीयन कर सकते हैं । व्यक्तिगत पंजीयन के लिये, सहकारी समिति / मछुआ समूह के लिये का चयन कर सकते है। पंजीयन हेतु विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9977442266, 8349217053 एवं कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग, पुराना कलेक्ट्रेट ,खनिज विभाग के पास, मंदसौर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: