राज्य कृषि समाचार (State News)

हाईटेक नर्सरी में रोज गार्डन के साथ हर्बल ओर मेडिटेशन पार्क भी होगा 

20 अप्रैल 2023, भोपाल: हाईटेक नर्सरी में रोज गार्डन के साथ हर्बल ओर मेडिटेशन पार्क भी होगा – मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि ग्वालियर में बनने वाली प्रदेश की पहली हाईटेक नर्सरी में  रोज गार्डन के साथ हर्बल और मेडिटेशन पार्क भी होना। श्री कुशवाह मंत्रालय में ग्वालियर में बनने वाली हाईटेक नर्सरी और एरोपोनिक लेब परियोजना के प्रेजेंटेशन पर चर्चा कर रहे थे। 

 ग्वालियर में बनने वाली उद्यानिकी विभाग की हाईटेक नर्सरी और एरोपोनिक टिश्यू कल्चर लेब संबंधी विभागीय अधिकारियों और विषय-विशेषज्ञ ने बिंदुवार प्रेजेंटेशन दिया।

राज्य मंत्री ने कहा कि ग्वालियरवासियों को मिलने वाली हाईटेक नर्सरी में लोटस पौंड, रोज एंड फ्लावर्स पार्क, हर्बल मेडिटिशन पार्क और हाईटेक नर्सरी का प्रस्ताव रखा गया है। 

अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल, आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्रीमती निधि निवेदिता और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements