मंडला और बालाघाट जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट
07 जुलाई 2025, इंदौर: मंडला और बालाघाट जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट – पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के के जिलों में कुछ स्थानों पर; चंबल रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर ,जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी ) – बिछिया 208.0, वारािसवनी 155.1, मटीयारी 150.0, बालाघाट 145.0, सोहागपुर-शहडोल 144.0, धनौरा 141.5, घुघरी 134.0, स्ली मानाबाद 130.0, पाली 128.6, नैनपुर127.8, चंदिया 124.4, मानपुर 120.6, बि लासपुर 116.8, कि रनापुर 112.4, लाल बर्रा 107.0, निवास 103.8, जबेरा 103.0, बहोरीबंद 100.9, गोहपारु 100.0, करकेली 98.6, मवई 96.6, उमरिया 95.8, बिलहरी 95.0, बकाल 95.0, चन्नौड़ी 95.0, बड़वारा 92.0, मोहगांव 90.4, जैतहरी 90.2, जावर 89.0, बि रसा 87.2, बैहर 87.0, मंडला 87.0,सिवनी 86.6, छपारा 86.3, परसवाड़ा 85.2, घंसौर 85.0, बनखेड़ी 84.2,सबलगढ़ 82.0, तेन्दु खेड़ा- दमोह 80.6, नौरोजाबाद 79.2, बि जुरी 78.8, मलाजखंड 78.4, सोहागपुर- नर्मदा पुरम 78.0, खनियाधाना 78.0, आरोन 77.0, दमोह 76.0, रायपुरा 75.2, रहटगढ़ 71.2, सागर 70.3,बजाग 69.0, बरघाट 66.2, पथरिया 66.0, इछावर 65.0, हाट पिपल्या 64.0, के वलारी 64.0, कटनी 63.0,विजयराघवगढ़ 63.0, कु रई 62.0, मझौली 60.4, नारायणगंज 60.3, ढीमरखेड़ा 60.0, सिंगौड़ी 60.0,गढ़ाकोटा 60.0, खजुराहो- एयरपोर्ट 56.4, मेघनगर 55.0, वेंकटनगर 54.7, पटेरा 54.0, अलीपुर 54.0, समनापुर 53.2, पन्ना 53.2, रहटी 53.2, बि जाडंडी 52.4, ति रोड़ी 52.2, गंजबासौदा 52.0, डिंडोरी 51.3,शाहपुरा-जबलपुर 51.2, कोतमा 51.0, गुन्नौर 51.0, पुष्पराजगढ़ 48.4, खैरलांजी 48.4, शाहपुरा डिंडोरी 48.0, सिरोंज 48.0, अमरकंटक 46.8, उमरियापान 46.4, बेनीबारी 45.4, बांदा 44.0, बुधनी 44.0,बदनावर 43.2, गंधवानी 43.0, रीठी 42.0, आष्टा 42.0, रायसेन 41.8, भाभरा 41.2, उमरेठ 40.6, पानागर 40.6, करंजिया 40.3, अनूपपुर 40.2, बागली 40.0, देवेंद्र नगर 40.0, बरेला 38.5, अमरपुर 38.2 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। मंडला जिले में अत्यधिक भारी बारिश ,बालाघाट, शहडोल, सिवनी, कटनी, उमरिया जिलों में अति भारी बारिश तथा डिंडोरी, सागर, दमोह, पन्ना , अनुपपुर, नर्मदापुरम, गुना, सीहोर, मुरैना, शिवपुरी जिलों में भारी बारिश हुई।
मौसमी परिस्थितियां – वर्तमान में , मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर श्री गंगानगर, सि रसा, मेरठ, वाराणसी, डाल्टन गंज, पुरुलिया , दक्षिण – पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्तीय क्षेत्रों में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर से होकर पूर्वी – दक्षिण – पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर – पूर्वी तक विस्तृत है। दक्षिण -पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण मध्य समुद्र तल से 7.6 कि मी की ऊं चाई पर सक्रिय है एवं ऊंचाई के साथ -साथ दक्षिण -पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीस गढ़ से होते हुए धीरे-धीरे पश्चिम – उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। एक ट्रफ दक्षिणी राजस्थान से, मध्यप्रदेश , उत्तरी छत्तीसगढ़ एवं दक्षिणी झारखंड होकर दक्षिण – पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती क्षेत्रों में बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण तक 7.6 कि मी की ऊं चाई के मध्य विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने मंडला और बालाघाट जिलों में झंझावात , वज्रपात के साथ कहीं -कहीं अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नर्मदापुरम, बैतूल, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , डिंडोरी , जबलपुर, नरसिंहपुर , छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायसेन, सिहोर, हरदा, खंडवा, खरगौन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां , कटनी, पन्ना , दमोह, सागर और मैहर जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में झंझावात / वज्रपात के साथ झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। राज्य के शेष जिलों में अनेक स्थानों/ अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: