राज्य कृषि समाचार (State News)

उर्वरकों के सही उपयोग पर वेबीनार का आयोजन

29 जून 2021, सागर ।  उर्वरकों के सही उपयोग पर वेबीनार का आयोजन – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशानुसार तथा डॉ. डी. पी. शर्मा संचालक विस्तार सेवाएं, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र सागर-2, देवरी द्वारा उर्वरक उपयोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डॉ. आशीष त्रिपाठी ने ऑनलाईन वेबीनार के माध्यम से मृदा परीक्षण के आधार पर उचित उर्वरक प्रबंधन तथा कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में उत्पादित जैव उर्वरक एवं जैव नियंत्रक के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री जितेंद्र राजपूत सहायक संचालक कृषि ने मृदा परीक्षण तथा स्वॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम की जानकारी दी । कार्यक्रम में श्री मयंक मेहरा, श्री सुखलाल बास्केल सहित 37 उन्नतशील कृषकों ने भाग लिया तथा कृषि संबंधित शंका पूछकर समाधान प्राप्त किया।

Advertisements