State News (राज्य कृषि समाचार)

राजस्थान का पहला खरपतवार संग्रहालय उद्घाटित

Share

21 अक्टूबर 2021,जयपुरराजस्थान का पहला खरपतवार संग्रहालय उद्घाटित –राजस्थान के पहले खरपतवार संग्रहालय का उद्घाटन विगत दिनों डॉ. आर. एस. परोडा,पूर्व महानिदेशक भाकृअप , नई दिल्ली , डॉ जे.एस. संधू , कुलपति ,श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्व विद्यालय, जोबनेर द्वारा राजस्थान कृषि अनुसन्धान संस्थान दुर्गापुरा (जयपुर) में  किया गया । इस मौके पर मौसम विभाग के पूर्व संचालक डॉ. एल एस. राठौड़ भी उपस्थित थे।

 डॉ. श्वेता गुप्ता सह-आचार्य वैज्ञानिक (शस्य विभाग ) ने बताया कि राजस्थान तथा देशभर के अन्य किसानों द्वारा इस  संग्रहालय का निरीक्षण  करने के पश्चात खरपतवारों को समझने तथा सही नियंत्रण  करने में बहुत उपयोगी रहेगा। इस खरपतवार संग्रहालय में 100 से अधिक किस्म के खरपतवार के नमूने रखे गए हैं जिनमें उनके वैज्ञानिक नाम और उनका संक्षिप्त विवरण भी अंकित किया गया है । इस अवसर पर ‘खतपतवार प्रबंधन निर्देशिका ‘ का भी विमोचन किया गया। किसान इस पुस्तक की मदद से अपने खेतों  में होने वाले खरपतवारों  का प्रबंधन आसानी से कर सकेंगे।

सोयाबीन की उन्नत खेती और प्रमुख प्रजातियों के नाम

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *