राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: कृषि छात्राओं के लिए 15,000 रुपये की छात्रवृत्ति, जल्द करें आवेदन

24 अगस्त 2024, जयपुर: राजस्थान: कृषि छात्राओं के लिए 15,000 रुपये की छात्रवृत्ति, जल्द करें आवेदन – राजस्थान सरकार ने कृषि विषय में अध्ययनरत 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक छात्राएं 31 जनवरी 2025 तक किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृषि शिक्षा में छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान किया है। जालोर जिले की 11वीं और 12वीं कक्षा में कृषि विषय में पढ़ाई कर रही छात्राओं को 15,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा, कृषि स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 25,000 रुपये और पीएचडी के लिए 40,000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने सभी संस्था प्रमुखों और प्रधानाचार्यों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थान की कृषि विषय की छात्राओं को किसान साथी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करवाएं और उनके आवेदनों को पोर्टल पर सत्यापित करें।

आवेदन करते समय, छात्राओं को अपनी अंकतालिका और राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक होगा। साथ ही, संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए कि छात्रा कृषि संकाय वाले राजकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत है और वह अनुतीर्ण नहीं हुई है।

Advertisement8
Advertisement

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement