राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: भीलवाड़ा में कृषि योजनाओं का निरीक्षण, किसानों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश

09 नवंबर 2024, जयपुर: राजस्थान: भीलवाड़ा में कृषि योजनाओं का निरीक्षण, किसानों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश – शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में कृषि विभाग की योजनाओं के कार्यान्वयन का निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा विश्लेषण प्रक्रिया और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही, राज किसान साथी पोर्टल पर डीबीटी योजनाओं, एसएनए स्पर्श, और गुणवत्ताय नियंत्रण कार्य की प्रगति पर चर्चा की।

शासन सचिव ने ई-फाइलिंग, उर्वरक नमूना प्रक्रिया, फसल बीमा की प्रगति, बुवाई सूचना संकलन और ऑनलाइन बिलिंग प्रक्रिया की भी जानकारी ली और अधिकारियों को इन प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक किसानों तक लाभ पहुंचाने पर जोर देते हुए कृषि पर्यवेक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल आयोजित कर योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

श्री राजन विशाल ने इसके बाद क्रय-विक्रय सहकारी समिति और शर्मा बीज भण्डार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा का भी दौरा कर उन्नत कृषि प्रक्रियाओं का अवलोकन किया और किसानों को नई तकनीकों का लाभ दिलाने की दिशा में निर्देश दिए। इस निरीक्षण में अतिरिक्त निदेशक कृषि श्री रामावतार शर्मा, संयुक्त निदेशक गोपाल लाल कुमावत और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement