राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में अतिरिक्त निदेशक कृषि ने किया कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

5 मार्च 2023, सीकर।  राजस्थान में अतिरिक्त निदेशक कृषि ने किया कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण – अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार, सीकर खण्ड सीकर डॉ. हुशियार सिंह ने सीकर जिले की पलसाना, दांतारामगढ़ पंचायत समिति के गांवों का भ्रमण कर कृषि विभाग की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने  पलसाना स्थित राजहंस नर्सरी का निरीक्षण किया उसके बाद पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति का भ्रमण व निरीक्षण किया गया वहां पर कस्टम हायरिंग सेन्टर सहकार उपहार मार्केट का निरीक्षण किया। बधाला की ढाणी में रामलाल पुत्र गोपीराम यादव के फार्म पौण्ड का निरीक्षण किया गया,  प्रेमनगर (मदनी) गाँव में कृषक श्रवण सिंह व गणपतराम के खेत पर कृषि विभाग अनुदान से निर्मित फार्म पौण्ड व तारबंदी का निरीक्षण किया गया। अलौदा में प्रगतिशील कृषक सीताराम के खेत पर ग्रीन हाऊस व फार्म पौण्ड का निरीक्षण किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति में प्रधान मंडी फसल बीमा पॉलिसियों का वितरण किया गया, ग्राम रलावता में तारबंदी किशनपुरा में सिचाई पाईप लाईन का निरीक्षण किया गया।

 भ्रमण के दौरान उपनिदेशक कृषि व  पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) सीकर रामरतन स्वामी, सहायक निदेशक कृषि (वि.) सीकर राम निवास ढाका  व स्थानीय फिल्ड स्टॉफ साथ रहा।

महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Advertisements