राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: किसानों को मिले त्वरित लाभ, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश

09 नवंबर 2024, जयपुर: राजस्थान: किसानों को मिले त्वरित लाभ, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश – राजस्थान में कृषि, उद्यानिकी और विपणन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए शासन सचिव श्री राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द अमल में लाकर अधिक किसानों को लाभ पहुँचाया जाए।

पंत कृषि भवन में आयोजित इस बैठक में श्री विशाल ने बताया कि राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर किसानों के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 5,500 फार्मपौंड, 3,000 किसानों को पाइपलाइन, और 5,000 किसानों को तारबंदी के लिए सहायता राशि सीधे बैंक खातों में दी जाएगी। इसी तरह नहरी क्षेत्रों में 500 डिग्गी, 1,000 किसानों को कृषि उपकरण, 2,000 वर्मीकम्पोस्ट इकाइयाँ, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के तहत जैविक खाद उत्पादन के लिए 3,000 किसानों को मदद, और 100 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए जाएंगे। साथ ही कृषि विषय में अध्ययनरत 10,000 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, और नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 50 क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।

श्री विशाल ने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं की समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के हर किसान को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने फार्मपौंड, डिग्गी, सिंचाई पाइपलाइन, कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग केंद्र, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, सोलर पंप, ड्रिप, स्प्रिंक्लर और मिनी स्प्रिंक्लर जैसे कार्यक्रमों की प्रगति पर भी चर्चा की।

इस बैठक में कृषि आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल, उद्यानिकी आयुक्त श्री सुरेश कुमार ओला, कृषि विपणन विभाग के निदेशक श्री राजेश कुमार चौहान, उप सचिव कृषि श्री अशोक कुमार मीणा और कृषि विपणन बोर्ड के महाप्रबंधक श्री संजय शर्मा सहित संबंधित योजना प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements