राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान की सरकार ने किसानों को दी ये नई सुविधा

23 जनवरी 2025, भोपाल: राजस्थान की सरकार ने किसानों को दी ये नई सुविधा – राजस्थान की सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानों को एक बार फिर से नई सुविधा दी है और इस सुविधा का लाभ राज्य के किसान घर बैठे भी उठा सकते है अर्थात उन्हें परेशानी उठाने की जरूरत ही नहीं रहेगी।

दरअसल किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी फसलों की गिरदावरी कराना होती है और इसके लिए संबंधित कार्यालय में चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि  किसान अब स्वयं अपनी फसलों की गिरदावरी कर सकते हैं इसके लिए सरकार द्वारा किसान गिरदावरी एप तैयार किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट के तहत ई-गिरदावरी हेतु महत्वाकांक्षी किसान गिरदावरी ऐप विकसित किया है। ऐप के माध्यम से किसान अपने खेत की फसल की गिरदावरी स्वयं के स्तर से कर सकता है। इसके लिए कृषक किसान गिरदावरी ऐप को गूगल प्ले स्टोर द्वारा या क्यूआर कोड स्केन कर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि कृषि आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशानुसार बीकानेर में कृषक द्वारा ई-गिरदावरी करवाए जाने के लिए सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक कृषकों को किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में रबी-2024 में ई-गिरदावरी किए आवंटित खसरों की संख्या 9 लाख 40 हजार है। लक्ष्य अनुसार फील्ड फक्शनरिज व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों से सम्पर्क कर अधिकाधिक ई-गिरदावरी करवाया जाना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक व पटवारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements