राजस्थान सरकार ने किसानों को दी राहत, चना-सरसों की खरीद पर पंजीयन सीमा को हटाया
15 मई 2025, भोपाल: राजस्थान सरकार ने किसानों को दी राहत, चना-सरसों की खरीद पर पंजीयन सीमा को हटाया – राजस्थान की सरकार ने अपने राज्य के किसानों को समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद के लिए पंजीयन सीमा को हटाने का फैसला कर राहत दी है। वहां की सरकार ने कहा है कि वह किसानों के हितों में फैसला लेती है और यह फैसला भी किसानों के हितों के लिए ही लिया गया है। बता दें कि पंजीयन सीमा को हटाने के बाद राज्य के अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इससे पहले जिला स्तर पर पंजीयन की सीमा निर्धारित थी, परंतु अब किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सीमा समाप्त कर दी गई है। इससे अधिक से अधिक किसान समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की उपज बेच सकेंगे। बता दें कि इस वर्ष भारत सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल एवं चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार राजस्थान में एनसीसीएफ जयपुर और राजफेड द्वारा प्रदेश भर में 222 खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद की जा रही है। जोधपुर डिवीजन के 68 केंद्रों पर यह कार्य पिछले माह से जारी है। किसानों को माल जमा कराने के 72 घंटों के भीतर भुगतान किया जा रहा है। जो केंद्र सक्रिय नहीं हैं वहां एफपीओ, एफएक्स बॉडीज या अन्य किसान संगठनों को पंजीयन कर समर्थन मूल्य पर खरीद की सुविधा दी जाएगी। इससे खरीद व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आएगी और किसानों को निरंतर लाभ मिलता रहेगा। इस कदम को कारगर बनाने की दिशा में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय भ्रमण और निगरानी की जाएगी। किसान संपर्क अभियान के माध्यम से कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जा रहा है। किसान भाइयों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए राजफैड में कॉल सेंटर 18001806001 स्थापित किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


