राज्य कृषि समाचार (State News)

चार ग्रामों में कृषक चौपाल के साथ संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण का आयोजन

25 अक्टूबर 2024, शाजापुर: चार ग्रामों में कृषक चौपाल के साथ संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण का आयोजन – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा चार ग्रामों में कृषक चौपाल का आयोजन कर किसानों के साथ संगोष्ठी की गई एवं प्रशिक्षण दिया गया।

उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव ने बताया कि जिले में 18 से 28 अक्टूबर 2024 तक प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक ग्राम में कृषक चौपाल आयोजित कर किसानों के साथ संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड कालापीपल के ग्राम बेरछा दातार एवं शुजालपुर के ग्राम खेडीमंडलखां तथा मो.बड़ोदिया विकासखंड के ग्राम गुलाना एवं विकासखण्ड शाजापुर के ग्राम मोरटा में एक दिवसीय संगोष्ठी सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

 इन ग्राम चौपालों में जनप्रतिनिधिगण, किसान संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं विकासखण्ड के कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित थे। कृषक चौपाल पर मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही चौपाल पर किसानों को डीएपी के साथ एनपीके एवं सुपर फास्फेट्स खाद प्रयोग के बारे मे बताया गया। जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती तथा तकनीकी ज्ञान के लिये कृषक संगोष्ठी बहुत उपयोगी रही।

चौपाल पर मिलेट्स फसलों की उपयोगिता, दैनिक भोजन में मिलेट्स को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही किसानों को कम से कम 1 से 2 बीघा भूमि मे मिलेट्स की खेती करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याओं को भी सुना गया और समाधान दिया गया। किसानों को संतुलित मात्रा मे उर्वरक के उपयोग एवं उनके विकल्पों के बारे बताया गया और  आगामी  रबी सीजन की तैयारी हेतु किसानों से विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर तिलहनी फसलों  में  सल्फर की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। अन्य  विभागों  के  अधिकारियों द्वारा भी विभागीय योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements