नरवाई जलाने पर भूमि स्वामियों पर अर्थदंड लगाया
15 अप्रैल 2025, देवास: नरवाई जलाने पर भूमि स्वामियों पर अर्थदंड लगाया – कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देश पर जिले में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा नरवाई में आग लगाने पर भूमि स्वामियों पर कार्यवाही की जा रही है ।
गेहूं के खेतों की नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर कार्यवाही के अनुक्रम में जिले की विभिन्न तहसीलों में सम्बंधित हल्का पटवारी एवं कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा नरवाई जलाने की घटनाओं का मौका मुआयना कर जुर्माने की कार्यवाही के लिए 17 पंचनामे बनाये गए। साथ ही कन्नौद में एक भूमि स्वामी और पानीगांव में एक भूमि स्वामी एवं सोनखेड़ी के 2 किसानों पर 2500-2500 का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
किसानों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा समझाइश दी जाकर बताया गया कि नरवाई जलाने से मृदा में लाभदायक सूक्ष्मजीवियों की संख्या एवं कार्बन की मात्रा तेजी से कम होती जा रही है जिससे भूमि की उपजाऊ क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के परिणामस्वरुप भूमि कठोर होकर फसलों की उत्पादकता कम होती जा रही है। मौके पर उपस्थित किसानों द्वारा आगे से नरवाई में आग नही लगाने एवं अन्य कृषकों द्वारा आग लगाए जाने की घटनाओं को रोकने हेतु सामूहिक रुप से
सहमति जताई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: