राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश के 5 संभागों में कहीं – कहीं हुई वर्षा

2 मई 2022, इंदौर । मध्य प्रदेश के 5 संभागों में कहीं – कहीं हुई वर्षा – मौसम केंद्र भोपाल से मौसम विवरण के अनुसार पिछले 24 घंटों में रीवा ,भोपाल,नर्मदापुरम ,चंबल और ग्वालियर संभागों  के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज़ हुई। शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक तापमान खजुराहो,नौगांव और राजगढ़ में 45  डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया। वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –

पश्चिमी मध्य प्रदेश – नर्मदापुरम (माखननगर – 3.0, पिपरिया – ट्रे , पचमढ़ी – ट्रेस ),भिंड (गोहद एआरजी  – 3.0, अटेर – 1.5, लहार – 0.1),मुरैना  (सिटी – 2.0), गुना (सिटी – 1.0, आरोन – ट्रेस  ), रायसेन (सिलवानी – 1.0, सिटी – ट्रेस ), भोपाल (नवीबाग – 0.4, सिटी – ट्रेस ), विदिशा ,श्योपुर कलांहरदा (हंडिया ),राजगढ़ (सिटी ), दतिया (सिटी ), ग्वालियर (सिटी  ),बैतूल (मुलताई )जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश – के सीधी (चुरहट – 10.0, सिटी केवीके  – 9.5, गोपदबनास – 5.6), सतना (रघुराजनगर – ट्रेस ) की गई।  पश्चिमी मप्र के सीहोर जिले के बुधनी और भिंड जिले के भिंड और लहार के अलावा पूर्वी मप्र के सीधी शहर में ओले गिरने की खबर है।

Advertisement
Advertisement

पश्चिमी मप्र के ग्वालियर  ,गुना,मुरैना,शिवपुरी ,विदिशा ,भिंड और  दतिया जिलों में धूलभरी तेज़ हवाएं चलीं।शिवपुरी में 56 ,अशोकनगर में 48 ,गुना में 36 ,नीमच में 32 ,राजगढ़ में 30  और भोपाल में 24  किमी /घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं। जबकि पूर्वी मप्र के सीधी में 58 ,अनूपपुर में 44 ,सिंगरौली में 44 ,पन्ना में 38  और दमोह में 28  किमी /घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलीं। ग्वालियर, रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में तथा रायसेन,विदिशा,छिंदवाड़ा ,बैतूल,नर्मदापुरम ,सिवनी,अनूपपुर ,डिंडोरी और देवास जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें  पड़ने का पूर्वानुमान है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement