पश्चिमी मप्र के चुनिंदा जगहों पर हुई बारिश
11 अक्टूबर 2021, इंदौर । पश्चिमी मप्र के चुनिंदा जगहों पर हुई बारिश – मप्र से मानसून की विदाई लगभग हो ही चुकी है, लेकिन पश्चिमी मप्र के कुछ जिलों में कहीं -कहीं वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के धार (तिरला – 86, नालछा – 5.2),रतलाम (जावरा – 17) मंदसौर (मल्हारगढ़ – 11),इंदौर (महू – 8, सांवेर – 3.4),नीमच जिले के (मरूखेड़ा केवीके में 4.5) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई ,वहीं आगर जिले के सुसनेर, देवास जिले के बागली और उज्जैन सिटी में वर्षा ट्रेस की गई , जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश शुष्क रहा। वर्तमान में जो वर्षा हो रही है वह वातावरण में नमी के कारण हो रही है।
उल्लेखनीय है कि मप्र में दीर्घावधि औसत से 0.5 प्रतिशत अधिक सामान्य वर्षा हुई है। वास्तविक वर्षा और सामान्य वर्षा के आंकड़ों के तुलनात्मक विश्लेषण से पता चला है कि पूर्वी मप्र के 16 और पश्चिमी मप्र के 8 जिलों में सामान्य वर्षा औसत से कम हुई है। पूर्वी मप्र के सिर्फ तीन जिलों अनूपपुर,रीवा और सिंगरौली में सामान्य से अधिक वर्षा हुई , जबकि पश्चिमी मप्र के 23 जिलों में सामान्य औसत से अधिक वर्षा हुई।