मत्स्य पालन कर राहुल ने युवाओं को दिखाई नई राह
22 जुलाई 2024, खरगोन: मत्स्य पालन कर राहुल ने युवाओं को दिखाई नई राह – खरगोन जिले के गोगावां तहसील अंतर्गत बिस्टान निवासी श्री भीमसिंह चौहान द्वारा परंपरागत खेती के साथ-साथ स्वयं की 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि में मत्स्य पालन एवं मत्स्य बीज संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। अब उनके पुत्र श्री राहुल चौहान ने इस व्यवसाय को अपना लिया है और मत्स्य पालन से दो से ढाई लाख रुपये की वार्षिक आय अर्जित कर रहे हैं। श्री राहुल ने मत्स्य पालन व्यवसाय अपनाकर युवाओं को एक नई राह दिखाई है।
बता दें कि श्री भीमसिंह चौहान द्वारा मत्स्य विभाग की बामंदी शासकीय हैचरी से सतत संपर्क में रहकर मत्स्य बीज स्पान के उत्पादन एवं उसके रखरखाव की जानकारी प्राप्त करने के बाद अपने निजी खेत पर मत्स्य पालन का कार्य प्रारंभ किया गया था। उनके द्वारा जून से अगस्त तक लगभग 02 लाख स्टेंडर्ड फ्राय मत्स्य बीज तथा अगस्त के बाद लगभग 15 क्विंटल मत्स्य उत्पादन किया गया है। उनके तालाब से निकली मछलियों को स्थानीय बाजार में बेचने से उन्होंने 03 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस कार्य में उन्हें 80 से 90 हजार रुपये की लागत आई थी और 2 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
श्री राहुल ने स्नातक एवं डेयरी में डिप्लोमा करने के बाद शासकीय नौकरी के लिए हाथ आजमाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें लगा कि इसमें समय व्यर्थ न गंवाकर अपना स्वयं का व्यवसाय किया जाए और उन्होंने अपने पिता के व्यवसाय को अपना लिया है। वे अब अपने पिता के मत्स्य पालन के कार्य को पूरी तरह से संभाल रहे हैं। श्री राहुल अपने खेत की शेष भूमि पर मछली पालन करने वाले तालाब के पानी का उपयोग जैविक उर्वरक के रूप में कर रहे हैं। इससे उनकी खेती की लागत कम होने के साथ ही उत्पादन में भी वृद्धि हो रही है। श्री राहुल ने युवाओं को संदेश दिया है कि वे मत्स्य पालन के क्षेत्र में आगे आएं, इससे कम समय में अधिक आय अर्जित की जा सकती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: