राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में हाइब्रिड बीजों का उत्पादन शुरू, किसानों को मिलेगी बेहतर पैदावार

11 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में हाइब्रिड बीजों का उत्पादन शुरू, किसानों को मिलेगी बेहतर पैदावार – मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ मर्यादित (बीज संघ) के संचालक मंडल की बैठक ली। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए तैयार की गई कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान प्रजनक बीजों के वितरण, आधार और प्रमाणित बीजों के उत्पादन व विपणन की स्थिति की समीक्षा की गई। मंत्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की असली जरूरतों के अनुसार बीजों का उत्पादन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन बीजों और ब्रांड की ज्यादा मांग है, उनका उत्पादन और आपूर्ति प्राथमिकता से की जाए।

Advertisement
Advertisement

‘एमपी चीता’ ब्रांड को मिलेगी नई पहचान

मंत्री सारंग ने कहा कि “एमपी चीता” ब्रांड को मजबूत मार्केटिंग रणनीति के साथ पूरे राज्य और देश में प्रचारित किया जाए। इससे यह ब्रांड किसानों के बीच भरोसेमंद और उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीज संघ को चिन्हित फसलों के साथ-साथ बागवानी फसलों (हॉर्टिकल्चर) पर भी फोकस करना चाहिए।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि बीज संघ ने किसानों की उत्पादकता और लाभ बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले हाइब्रिड बीजों का उत्पादन शुरू कर दिया है। इन बीजों से बेहतर फसल, रोग प्रतिरोधक क्षमता और अच्छी गुणवत्ता की पैदावार होगी। मंत्री सारंग ने इस पहल को कृषि क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया और इसे ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

Advertisement8
Advertisement

प्रशिक्षण और शोध पर होगा जोर

बैठक में यह भी बताया गया कि बीज उत्पादन और गुणवत्ता सुधार के लिए किसानों और तकनीकी स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) पर खास ध्यान दिया जाए, और जरूरत हो तो मानव संसाधन (मैन पावर) भी बढ़ाया जाए। साथ ही, एक दिवसीय सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों, अनुसंधान संस्थानों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। इससे बीजों की ब्रांड वैल्यू और गुणवत्ता को नया आयाम मिलेगा।

Advertisement8
Advertisement

बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव सहकारिता डीपी आहूजा, कृषि सचिव निशांत वरवड़े, आयुक्त सहकारिता  मनोज पुष्प, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता, बीज संघ के प्रबंध संचालक  महेंद्र दीक्षित सहित सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement