देवास में ‘मैनेज’ ने डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरित किए
27 फरवरी 2023, देवास: देवास में ‘मैनेज’ ने डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरित किए – भारत सरकार के राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद जो कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है , के द्वारा एक वर्षीय देशी डिप्लोमा जिले के कृषि आदान खाद, बीज, कीटनाशक विक्रेता, विक्रेताओं के 48 सप्ताह (एक वर्षीय) डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
उप संचालक कृषि ने बताया कि उक्त कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ ए.के.बड़ाया की अध्यक्षता एवं परियोजना संचालक श्रीमती नीलम सिंह चौहान के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमे देवास जिले के आदान विक्रेताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से उनके व्यापार में निश्चित बढ़ोतरी तो हुई ही है, साथ ही कृषि के क्षेत्र में ज्ञान में भी वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम में व टीपी नं. 1701 के फेसिलिटेटर श्री लोकेश गंगराडे एवं टीपी नंबर 1702 के फेसिलिटेटर श्री जगदीश ठाकुर सहायक संचालक कृषि डीपीडी श्री एम. एल. सोलंकी, विलास पाटिल, श्रीमती कल्पना तिर्की सहायक संचालक उद्यान, वैज्ञानिक डा. निशिथ गुप्ता, शस्य वैज्ञानिक डा. महेन्द्रसिंह, मत्स्य वैज्ञानिक डॉ. लक्ष्मी उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (25 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )